क्यूँ घर नही सवारते
क्यूँ घर मे सब को मारते,
क्यूँ परिवार का बना हिस्सा,
मजदूरो के गर्व को दुतकारते …
घर मे सब बिखरा सा है,
अहंकार और दमन दिखता है ,
मजदूरो के मानवधिकारो का ,
उड़ा दिया चिथड़ा- चिथड़ा है..
तुम मजदूरो को प्रताड़ते,
चक्रव्युह रचा रचा,
जेलो मे मजदूर थूसते,
बुनियादी मांगों पर झाड़ू मारते…
छवि तुम्हारी धुल गई,
रही सही मिट्टी मे घुल गई,
अब I LEAD INDIA कह ,
किस छवि को तुम सुधारते..
ज़रा सी , तुम करो शरम,
जो करना ही है कोई करम,
जाओ ! माँगो माफी इक इक मेहनतकश से तुम,
सब मारुती यूनियन के मजदूरों को वापिस काम पे लो
जो जेल के अन्दर हैं उनको आजादी दो ,
सारे झोठे केसेस वापिस लो
इज़्ज़त करो मजदूर की तुम…
जन जन देख रही है तुम्हे,
नारा कर रही बुलंद,
MARUTI SUZUKI – I MISLEAD INDIA !!
MARUTI SUZUKI – I MISLEAD INDIA !!
By- Rahul Yogi Deveshwar, a contribution to #IMISLEADINDIA JOIN US ON FACEBOOK group
https://www.facebook.com/IMisleadIndia
Related articles
- Driving Force: Labour Struggles and Violation of Rights inMaruti Suzuki India Limited (kractivist.wordpress.com)
- Maruti Suzuki :Ignition Trouble And After (kractivist.wordpress.com)
- Open letter to Times of India on #ILeadIndia2013 #CSR #PR (kractivist.wordpress.com)
- #India – Govt paid lawyer Rs 1.44 cr to fight Maruti Suzuki case #WTFnews (kractivist.wordpress.com)